समाजकार्य स्‍नातक एवं समाजकार्य परास्‍नातक पाठयक्रम का शुभारंभ

0

थांदला। जन अभियान परिषद के माध्यम से चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना द्वारा प्रवेश उत्‍सव की श्रंखला के पहले पड़ाव के रूप में 24 जुलाई को शासकीय महावीर महाविद्यालय थांदला में उन्‍मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ जीसी मेहता प्राचार्य महाविद्यालय, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीटर डोडियार, प्रोफेसर एसएस मुवेल, डॉ मीना मावी की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। विकासखण्ड समन्वयक वर्षा डोडियार द्वारा पाठ्यक्रम की अवधारणा उद्देश्य ओर एवं जन अभियान परिषद के कार्यो को विस्तार पूर्वक बताया मेंटर्स द्वारा भी बीएसडब्ल्यू के विषयों पर चर्चा की गई और जो पूर्व में बीएसडब्ल्यू कर चुके छात्र जो इस वर्ष एमएसडब्ल्यू में प्रवेश लिया है उन्होंने अपने 3 सालों का अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में लगभग 65 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कोर्स की पुस्तके छात्र छात्राओं को दी गयी। उपस्थित मेंटर्स रानू राठौर, गंगाराम निनामा, सीलु मेडा उपस्थित रहे। विकासखण्ड समन्वयक वर्षा डोडियार ने  अतिथियों ओर  छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.