24 पंचायतों में निर्विरोध चुने गए उपसरपंच, 7 पंचायतों में हुआ सीधा मुकाबला
चंद्रशेखर आजाद नगर. चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायत के उप सरपंच के लिए रविवार को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। जिसमें 24 ग्राम पंचायत के उप सरपंच निर्विरोध चुने गए। जबकि 7 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए, जहां पर सीधा मुकाबला हुआ। किलाना पंचायत में मात्र एक पंच होने के चलते चुनाव नहीं हुए वहीं मेंढा व छोटी फाटा में एक भी पंच के निर्वाचित नहीं होने से उप सरपंच के चुनाव नहीं हो सके।
