ब्यूरो फिरोज़ खान के साथ इरशाद खान की ये खास रिपोर्ट
आजाद नगर जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बरझर में आज उपसरपंच के लिए चुनाव संपन्न कराए गए । उप सरपंच निर्वाचन में लूणी पति रमेश सामलाकुन्ड माल फलिया को पंचों द्वारा निर्विरोध चुना गया । लुणी बाई के सामने किसी ने भी उम्मीदवारी नहीं जताई उपसरपंच का एक ही फार्म जमा होने से पीठासीन अधिकारी सोलंकी द्वारा लूणी पति रमेश को निर्विरोध घोषित किया गया । जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । समर्थकों ने पटाखे फोड़ मिठाई खिलाकर बधाओ शुभकामनाएं दी।
बरझर में ये पंच रहे ये रहे मौजूद
सरपंच हिमसिह बारिया , पंचगण इरशाद खान , संगिता पति मांगीलाल , वर्षा पति डायालाल , दिलीप पिता रतनिया , नारायण पिता भगला, सारदा पति मेरचन्द , नोपसिह पिता दिला , मणी गवर सिंह पिता लालजी, लली पति गोपाल , तेरसिंह पिता कालिया , उर्मिला पति मानसिंह , रतनिया पिता जवरिया, रामलाल पिता धूलिया , राजू परमार , बनकी पति भारत सिंह , मनीषा अर्जुन पिता , रामसिंह शांता पति , पूनम सिंह आदि पंचायत मोजुद थे । इस बार भी सरपंच व उपसरपंच सामलाकुण्ड का चुना गया
अगले पंचायत चुनाव में सरपंच व उप सरपंच दौनो सामलाकुण्ड के बने थै ओर इस बार भी सरपंच पद पर हिमसिग बारिया व उप सरपंच पद पर लुणी पति रमेश महिला विराजमान हुई । इससे पहले बरझर कस्बे से सरपंच व उप सरपंच पद पर सरदार खान व उप सरपंच पद पर महेश शाहू रह चुके हैं । इस बार सरपंच समर्थक वार्ड मेम्बरो ने उप सरपंच पद के लिए दावेदारी के लिए हाथ पैर मारे परन्तु आशिर्वाद नहीं मिलने के चलते उप सरपंच का फामॅ नहीं भरना ही उचित समझा जिसे सरपंच के खाश कहे जाने वाले समेश के परिजनों में से ही उप सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुआ।

बोरकुण्डिया में सरपंच के समर्थक को हराया
अन्य जगह सरपंच समर्थक निर्विरोध हुये बरझर से सटी ग्राम पंचायत महेंद्रा में पुवॅ सरपच खीमा भाई ने निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए , ग्राम पंचायत बड़गांव से लीला बाई पति रामसिंह भी निर्विरोध चुनी गई वही बोरकुण्डिया में लालसिंह चौहान को 9 वोट मिले वहीं सरपंच समर्थक लीला केलाश को 7 से वोट हासिल कर सरपंच समर्थक को 2 वोटों से जीत दर्ज उप सरपंच में चुनाव लड़कर जीत दर्ज की।
