उत्कृष्ट विद्यालय में विज्ञान मॉडल की ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शनी लगाई

0

आसिफ हुसैन शेख्र, उदयगढ़

संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयगढ़ में दिनांक 19 जुलाई 2022 को विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विकासखंड स्तर के हायर सेकेंडरी एवं शा, उत्कृष्ट उदयगढ़, शाउमावि बालक बोरी, कन्या बोरी, कानाकाकड़, कुंडलवासा आदि विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं अपने मॉडल प्रस्तुत किए गए।

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयगढ़ की प्राचार्य आयशा कुरैशी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडल का अवलोकन एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर संस्था शासकीय हाई स्कूल बडीजुवारी के प्रतिभागी छात्र द्वारा प्रस्तुत मॉडल गोबर का घोल में नमक विलियन से विद्युत निर्माण को प्रथम स्थान मिला। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयगढ़ के प्रतिभागी छात्र अनिल एवं प्रिंस द्वारा प्रस्तुत मॉडल वाटर फाउंटेन वर्किंग एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानाकाकड़ के प्रतिभागी छात्र विशाल एवं सुखलाल द्वारा प्रस्तुत मॉडल मानव उत्सर्जन तंत्र ने संयुक्त रूप से द्वितीय, प्रकृति शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी के प्रतिभागी कुमारी शीतल एवं लता द्वारा प्रस्तुत मॉडल सौर ऊर्जा एवं शासकीय उत्कृष्ट उमावि उदयगढ़ की प्रतिभा की छात्रा कुमारी बबीता एवं कल्पना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य आयशा कुरेशी एवं विषय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं एवम उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.