झाबुआ। शुक्रवार को जिले के दो भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने रामा एवं राणापुर भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की। रामा मंडल में अध्यक्ष बापूभूरिया, दो महामंत्री बसंतसिंह डोडियार खजूरखोह एवं मालसिंह मेडा, खेडा, 6 उपाध्यक्ष बाथू वाखला झिरी, मेशू मेडा खेड़ा, खुना खराड़ी हत्यादेली, हमेराज भूरिया मरगारुंडी, कलावती मेड़ा एवं रतनसिंह डामोर सुरीनाला को बनाया गया है । पांच मंडल मंत्री का दायित्व चितरंजनसिंह पालेडी, भूरा डामोर दुधीखेडा, वेलजी पण्डा माछलिया,बद्रीलाल पचाया नवापाडा मोताबेन भूराडाबरा एवं चंपाबाई पलासिया उमरकोट को सौंपा गया। मंडल रामा के कार्यालय मंत्री पंकज कोठारी, कोषाध्यक्ष मुनसिंह कटारा एवं मीडिया प्रभारी संदीप कालीदेवी को बनाया है वही 29 मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । इसी तरह राणापुर भाजपा मंडल के लिए अध्यक्ष सुरसिंह हटिला समोई, नगर महांमत्री ललित बंधवार राणापुर, गा्रमीण महामंत्री अनसिंह मेड़ा बनाए गए। 6 उपाध्यक्षों में नाथूसिंह कामलिया खडकुई, दशरथ बारिया अंधारवड, भारतसिंह निंगवाल ढोल्यावड, भजन हटिला कुशलपुरा, राधी दलसिंह परमार कंजावानी एवं सविता नरू मचार काकरादरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है । मंडल के लिये 6 मंत्री बनाये गये है जिनमें दिनेश राठौर रानापुर, राकेश हटिला मांडली नाथु, मुकेश मेडा भूतखेडी, कालू टोकरिया मोरडूंडिया, जोगडियाभाई छापरखंडा एवं कमली मालु जवरिया भूरिमाटी को मंत्री का दायित्व सौंपा गया। कल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं सुनील सोनी को कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा है। वही 45 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शेष सभी भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
Trending
- जगन्नाथ पुरी में शिवमहापुराण की गूँज: सारंगी में आचार्य जैमिनजी का भव्य स्वागत, संजय उपाध्याय भी साथ में हुए रवाना
- समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -एसडीएम वीरेंद्र सिंह
- ईएमआरएस जोबट (खारी) एवं सीएम राईज हॉस्टल में एसडीएम का निरीक्षण, छात्रों एवं स्टाफ से की चर्चा
- देर रात पहाड़ी पर मिला 5 वर्षीय बच्ची का क्षत विक्षप्त शव
- पिता के सामने से 4 साल की बच्ची को उठा ले गया जंगली जानवर
- हजारों नम आंखों ने टीआई रावत को अंतिम बिदाई दी
- छात्राओं ने ब्यूटी ट्रेड तो छात्रों ने आईटी की बारीकियां सीखी
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया कई विकासकार्यों का लोकार्पण, बच्चों को बांटी साइकिल
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का समापन
- नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी करने वाला तीन वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
Prev Post
Next Post