झाबुआ। शुक्रवार को जिले के दो भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने रामा एवं राणापुर भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की। रामा मंडल में अध्यक्ष बापूभूरिया, दो महामंत्री बसंतसिंह डोडियार खजूरखोह एवं मालसिंह मेडा, खेडा, 6 उपाध्यक्ष बाथू वाखला झिरी, मेशू मेडा खेड़ा, खुना खराड़ी हत्यादेली, हमेराज भूरिया मरगारुंडी, कलावती मेड़ा एवं रतनसिंह डामोर सुरीनाला को बनाया गया है । पांच मंडल मंत्री का दायित्व चितरंजनसिंह पालेडी, भूरा डामोर दुधीखेडा, वेलजी पण्डा माछलिया,बद्रीलाल पचाया नवापाडा मोताबेन भूराडाबरा एवं चंपाबाई पलासिया उमरकोट को सौंपा गया। मंडल रामा के कार्यालय मंत्री पंकज कोठारी, कोषाध्यक्ष मुनसिंह कटारा एवं मीडिया प्रभारी संदीप कालीदेवी को बनाया है वही 29 मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । इसी तरह राणापुर भाजपा मंडल के लिए अध्यक्ष सुरसिंह हटिला समोई, नगर महांमत्री ललित बंधवार राणापुर, गा्रमीण महामंत्री अनसिंह मेड़ा बनाए गए। 6 उपाध्यक्षों में नाथूसिंह कामलिया खडकुई, दशरथ बारिया अंधारवड, भारतसिंह निंगवाल ढोल्यावड, भजन हटिला कुशलपुरा, राधी दलसिंह परमार कंजावानी एवं सविता नरू मचार काकरादरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है । मंडल के लिये 6 मंत्री बनाये गये है जिनमें दिनेश राठौर रानापुर, राकेश हटिला मांडली नाथु, मुकेश मेडा भूतखेडी, कालू टोकरिया मोरडूंडिया, जोगडियाभाई छापरखंडा एवं कमली मालु जवरिया भूरिमाटी को मंत्री का दायित्व सौंपा गया। कल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं सुनील सोनी को कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा है। वही 45 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शेष सभी भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
Trending
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
Prev Post
Next Post