दूध, दही और पंचामृत से किया शिवजी का अभिषेक, बिल्वपत्र चढ़ाकर पूजा की

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ

पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने भगवान शिव को जल के साथ बिल्वपत्र चढ़ाए और दूध, दही, पंचामृत से अभिषेक कर शिव पूजन किया।

पारा नगर के बस स्टैंड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भी ब्रह्म मुहूर्त से ही भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। दिनभर चले दर्शन के बाद शाम को श्री रामायण मण्डल के युवाओं द्वारा भगवान शिव का आकर्षक श्रंगार किया व फलाहारी प्रसाद का वितरण भी किया गया। रात्रि में मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रामचरितमानस के मास परायण  पाठ के साथ भजन व महा आरती का आयोजन भी हुआ।

हर वर्ष से ज्यादा भीड़ उमड़ रही है 

शिवालयों में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष शिवालयों में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण कथा के अनुसरण करने वाले अनुयायियों की भी अच्छी खासी भीड़ शिव मंदिरों में देखी जा रही है। जिसके चलते हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष सावन माह में शिव मंदिरों में जलाभिषेक एवं उपाय करने वाले श्रद्धालुओं की भी खासी भीड़ देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.