बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
आदिवासी समाज का प्रसिद्ध बाबादेव स्थल एवं आस्था का केंद्र समोई डूंगर बाबादेव रानापुर में रविवार को आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यक्रताओं ने जन सहयोग से विशेष क्वालिटी के छायादार पौधे रोपे। जिसमें बरगद, पीपल, पोम, अशोका, गुलमोहर एवं बादाम के सात से आठ फिट लम्बाई के बड़े पौधे लगाये गये हैं।
झाबुआ आकास जिला अध्यक्ष दरियाव सिंह राठौड़ ने बताया कि आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधा रोपन का कार्य किया गया हैं। विशेष क्वालिटी के छायादार पौधे विशाखापटन (आंध्रप्रदेश) से लाकर देश एवं प्रदेश के आदिवासी समाज के आस्था के केंद्र दैवीय एवं बाबादेव स्थलों पर बड़े स्तर पर जनसहयोग से लगाए जा रहे हैं।
