नानपुर से जितेंद्र वाणी
नानपुर थाना से आगे खंडवा वडोदरा रोड पर सुनील चौहान की दुकान व घर में चोरों ने सेंध लगाई। वारदात बीती रात हुई। पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर 6 बकरे बकरी व एक गाय का बछड़ा चोरी कर ले गए।
सुनील ने बताया लगभग 3 बजे जब वह सोच करने उठा तो वारदात का पता चला। उसने शोर मचाया और 100 डायल को बुलाया। चोर गाय के बछड़े को कुछ दूरी पर छोड़ गए। ये पहली वारदात नहीं है। इसके पूर्व भी जैन मंदिर खंडवा वडोदरा रोड से चोरी गए समान चोरी होने का आवेदन समाज सेवी कमलेश ककड़ीवाला ने नानपुर पुलिस को दिया था।
