बहादुर सागर तालाब के गेट बंद किए गए

0

झाबुआ लाइव से दीपेश प्रजापति

बहादुर सागर तालाब के गहरीकरण की योजना के तहत तालाब के गेट खोल कर पानी खाली किया गया था। योजना यह थी इस वर्ष गेट खुले रखेंगे और तालाब को भरने नहीं देंगे और गहरीकरण का कार्य सतत किया जाएगा। 

इस योजना के तहत गेट खोल कर तालाब का सारा पानी खाली किया गया। उसके बाद बड़े स्तर पर तालाब के गहरीकरण का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन तालाब खाली करने से जलस्तर की समस्या आ गई। तालाब खाली करने से जलस्तर कम हुआ जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में हैंडपंप, निजी बोरिंग सभी सूख गए। तालाब के गहरीकरण का कार्य पूर्ण होने से पहले वर्षा ऋतु का आगमन हो गया जिससे तालाब में पानी भरने लगा था जलस्तर कम होने के कारण निर्णय लिया गया कि तालाब के गेट बंद करके तालाब को फिर से भरा जाए जिससे जलस्तर बना रहे। जनहित में निर्णय लेकर आज तालाब के गेट बंद कर दिए गए अब तालाब फिर से वर्षा ऋतु में भर जाएगा और जल स्तर की समस्या खत्म हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.