मौर्य परिवार पर मतदाताओं ने जताया भरोसा, पहले पति सरपंच थे, अब पत्नी संभालेगी गांव की सरकार

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

आलीराजपुर जिले की नानपुर ग्राम पंचायत में सरपंच उम्मीदवार सकरी समरथ मौर्य प्रचंड बहुमत से विजय हुई। ग्राम में शुक्रवार को विशाल विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस में आलीराजपुर के पूर्व जिला भाजपा जिलाध्यक्ष ओच्छबलाल सोमानी, युवा जनजाति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान भी शामिल हुए। ग्राम पंचायत के सभी पंचों उम्मीदवारों ने देवतुल्य मतदाताओं का आभार माना। 

परिवार के साथ मतदाताओं का आभार मानने निकली सकरी समरथ मौर्य।

ग्राम पंचायत नानपुर में पहले समरथ मोर्य सरपंच थे, अब उनकी पत्नी सकरी सरपंच बनी है। मौर्य परिवार को नानपुर की जनता ने दूसरी बार आशीर्वाद दिया है। सकरी मौर्य 323 मतों से विजय हुई है। इस इतिहासिक जीत पर दत्त कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान हो रही भारी बारिश के बीच भी जनता का आशीर्वाद लेने के लिए सकरी समरथ मौर्य मतदाताओं के बीच पहुंची। जुलूस में डीजे, ढोल, मांदल पर समर्थक झूमे। पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई।

समरथ मौर्य को समर्थकों ने इस तरह कंधे पर उठाकर मनाया जीत का जश्न।

Leave A Reply

Your email address will not be published.