27 साल बाद जनता ने गांव की कमान नए सरपंच को सौंपी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडूबड़ी

रामा ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरडूबड़ी को 27 साल बादा नया सरपंच मिला है। ग्रामीणों ने इस बार नए चेहरे को गांव की कमान सौंपी है। रमेश भूरजी डामोर करीब 708 मतों से जीत हासिल कर खरडूबड़ी के नए सरपंच बने। 

करीब साढ़े सात साल बाद हुए ग्राम पंचायत चुनाव में जनता और ग्रामीणों में इस चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था। इसी के साथ करीब 27 साल बाद गाँव वालों ने गांव की कमान नवीन सरपंच को सौपी। 14 जुलाई को रामा में सरपंचो को प्रमाण पत्र दिया गया।  नवनिर्वाचित सरपंच ने करीब 708 मतो से जीत हासिल की। जिसके बाद नवनिर्वाचित सरपंच का फूल माला पहनाकर गांव वालों ने जीत की बधाई दी। साथ ही जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 17 से संतोष रमेश डामोर ने  जीत हासिल की। नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि सबसे पहले मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों और मेरे सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं। क्योंकि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे अपना प्रतिनिधि चुना। मैं इनके विश्वास पर खरा उतरूंगा और गांव के विकास के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.