बरझर इरशाद खान की रिपोर्ट
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर की पहली और सबसे बड़ी ग्राम पंचयात में सरपंच के लिए निर्वाचित हिमसिंग बारिया 1189 वोट से जीत हासिल की। वही जनपद पंचयात सदस्य के लिए सनु पति कालू वसुनिया 709 वोट से जीत हासिल की।


रिटर्निग ऑफिसर ने प्रमाण-पत्र दिए गए व शपथ दिलाई गई। वही भाजपा पूर्व विधायक सांसद प्रतिनधि माधौसिंह डावर, मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, हुजैफा असद, सुंदरलाल कुमावत, धर्मेंद्र जायसवाल व भाजपा कार्यकर्ताओ ने जीत की बधाई दी।
