समिति के कालातीत सदस्यो के विरूद्ध 100% वाद दायर किए जाए

0

आलीराजपुर। जिला सहकरी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. वसुनिया द्वारा 13-07-2022 को आलीराजपुर जिले के समस्त समितियों के प्रबंधक व पर्यवेक्षको की बैठक जोबट में ली। उन्होंने निर्देश दिए कि कालातीत सदस्यों से माह जुलाई मे वसूली कर ली जाए या 100% धारा 84 मे वाद दायर की कार्यवाही की जावे। 

वसुनिया ने कहा भू अभिलेख पोर्टल पर सभी नवीन ऋणी सदस्यों की एंट्री की जावे, क्रिस योजना के तहत बडे बकायादारो की वसूली मे तहसीलदार का सहयोग लिया जावे।  खरीफ ऋण वितरण बढाया जावे, नगद के साथ वस्तु ऋण भी वितरण करने को कहा। समितियों के समस्त रेकॉर्ड अपडेट रखें, केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिये जावे। समितियों को आनलाईन किया जाने हेतु 64 कालम मे जानकारी तैयार की जावे। 

समस्त ऋणी किसानों का फसल बीमा 25-07-2022 तक करें व पोर्टल पर दर्ज करे, अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करे।  शासन के दिशानिर्देश अनुसार पशुपालन व मत्स्य पालन के प्राप्त आवेदनों मे केसीसी जारी कर ऋण वितरण किये जावे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.