मुस्लिम समुदाय ने ईद उल अज़हा हर्ष और उल्लास से मनाई

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

मुस्लिम समाज ने रविवार को ईद उल अजहा उत्साह और उमंग के साथ मनाई। पर की रौनक सुबह से ही बाजारों में देखी जा रही थी।

ईद की नमाज के लिए सभी मुस्लिम समाजजन मस्जिद चोक से प्रमुख मार्ग से होते हुए ईदगाह पहुंचे। ईद की नमाज में बच्चे, नौजवान, बुजुर्गों ने पाक परवरदिगार से देश में अमन और शांति की दुआ मांगी।  नमाज खत्म होते ही कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया था  इस दौरान सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। ईद के नमाज के पहले ईद की नमाज का तरीका कारी हशमत रजा नूरी साहब ने बताया। उन्होंने यह भी बताया की कुर्बानी के 3 हिस्से होते हैं। जिसमें पहला हिस्सा अपने परिवार का होता है। दूसरा हिस्सा रिश्तेदार दोस्त अहबाब  का होता है और तीसरा हिस्सा जिनका कोई नहीं होता है गरीब मिस्कीन उनका होता है। ईद की नमाज के बाद खुत्बा पढ़ा गया और बाद में फिर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.