दीपक जैन, कल्याणपुरा
वाहन दुर्घटना में पिता और पुत्री की मौत हो गई। हादसा कल्याणपुरा के समीप हुआ। घटना बुधवार शाम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश डामोर निवासी मुंडत और पत्नी शारदा डामोर और अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर झाबुआ जा रहे थे। तभी कल्याणपुरा थाना के ग्राम खेरमाल हनुमान मन्दिर के पास रात करीब 9 बजे तूफान वाहन Mp 13 ba 4835 ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे 4 साल की बालिका कविता डामोर की मौके पर मौत हो गई। साथ पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए थे। जिन्हें परिजन दाहोद लेकर जा रहे थे की रास्ते मे ही घायल महेश डामोर ने दम तोड़ दिया।
