रुझानों में जीत का दावा करने वाले सरपंच और पंच प्रत्याशी रक्तदान कर बने जीवन बचाने के प्रेरणा स्त्रोत
भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंतिम बडोले की देखरेख में किया गया।
जिसमें सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे तक पिटोल सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के जीत का दावा करने वाले सरपंच और पंच प्रत्याशियों के साथ सभी धर्म वर्ग संप्रदाय के साथ शासकीय कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया। इस दौरान 30 यूनिट रक्तदान हुआ। जो रक्त की कमी के कारण जीवन मृत्यु से जूझ रहे लोगों का जीवन बचाने के लिए काम आएगा।
रक्तदान महादान जरूरतमंद के लिए जीवनदान है। झाबुआ जिले में आदिवासी समाज में कई ऐसी भ्रांतियां फैली है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है इससे हम भी कमजोर हो जाएंगे। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस बार ग्राम पंचायतों में युवा प्रत्याशियों ने भी चुनाव में भाग्य आजमाया है। शिविर में पिटोल के आसपास की ग्राम पंचायतों के जीत कांडवा करने वाले नवीन सरपंचों द्वारा आदिवासी समाज के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। सर्वप्रथम भीम पंचायत पंचायत के बलवंत मेडा द्वारा रक्तदान कर शुभारंभ किया गया। वही पिटोल की पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष काना गुंडिया द्वारा भी रक्तदान किया गया। ढेकल ग्राम पंचायत के जुवान सिंह गुंडिया के साथ भाजपा के नेता सुमेर सिंह बबैरिया, पिटोल के संदीप शर्मा के साथ सर्व समाज के लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। वही पिटोल के कई युवा रक्त वीर द्वारा पूर्व में दो या तीन बार रक्तदान करने के बावजूद भी तीन महीने के अंतराल में आज चौथी बार भी रक्तदान किया।
