अधिकृत घोषणा नहीं होने के कारण जश्न नहीं मनाया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जिले की सबसे बड़ी पंचायत में शुमार ग्राम पंचायत आम्बुआ में 1 जुलाई को चुनाव संपन्न हुए जिसमें पूर्व सरपंच पति रमेश रावत ने सर्वाधिक मत प्राप्त किए जीत की अधिकृत घोषणा नहीं होने के कारण जश्न नहीं मना। तृतीय चरण के चुनाव के बाद चुनाव आयोग जीत की घोषणा करेंगे।

आम्बुआ  ग्राम पंचायत जिसमें 20 वार्ड में अधिकांश वार्ड में पंच निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के बाद शेष पंचों तथा पांच सरपंच प्रत्याशियों ने पंचकोणी मुकाबला जरूर हुआ मगर मतगणना के नतीजों से ऐसा लग रहा है कि रमेश रावत तथा रमेश बघेल के बीच मुकाबला रहा। पंचायत क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3770 थी जिसके विरुद्ध 2733 मतदाताओं ने मतदान किया। सभी 5 प्रत्याशियों में से रमेश रावत ने सभी प्रत्याशियों के मत काटने के बाद 1025  मत अधिक प्राप्त किए हैं। चूंकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है इस कारण जीत का जश्न नहीं मनाया जा कर आगामी दिनों में अधिकृत घोषणा के साथ प्रमाण पत्र मिलने के बाद विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि रमेश रावत ने मतदाताओं का आभार माना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.