अशोक बलसोरा, झाबुआ लाइव संपादक
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज दूसरा चरण संपन्न होने जा रहा है जिसमें जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समूचे तंत्र मैदान में है। जगह जगह मतदान केंद्रों का दौरा कर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए जिलाधीश सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाल रखा है।

इसी दरमियान सुबह 10:00 बजे के लगभग अपने अमले के साथ में पारा राती माली झुमका पीथमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए जमीनी मतदान कर्मियों से सतत संपर्क बनाए हुए साथ ही कलेक्टर ने यहां पर मीडिया को बताते हुए कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर उत्साह पूर्वक मतदान करें और जिस किसी के पास यदि मतदान पर्ची नहीं पहुंची है वह अपनी पहचान बताकर आधार कार्ड एवं कोई भी फोटो परिचय पत्र दिखाकर अपने मतों का उपयोग कर सकता है।
