निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित होंगे प्रभारी प्राचार्य

0

झाबुआ। झाबुआ राजस्व विभाग के एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी एलएन गर्ग ने शासकीय बालक उमावि रातीतलाई के प्रभारी प्राचार्य रविंद्रसिंह सिसोदिया को निलंबित करने की अनुशंसा की है। दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिए सिसोदिया को सेक्टर ऑफिसर क्रमांक 11 बनाया गया था।

आरओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 28 जून को जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन द्वारा सेक्टर ऑफिसरों की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें रविंद्र सिंह सिसोदिया अनुपस्थित रहे। इतना ही नहीं आज मतदान दलो की सामग्री वितरण और प्राप्ति प्रशिक्षण के दौरान पॉलीटेक्निक काॅलेज में सेक्टर ऑफिसरों की समीक्षा बैठक में भी वे अनुपस्थित रहे। लापरवाही ऐसी है कि सिसोदिया विगत 4 दिनों से बिना सूचना के एवं बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय छोडकर अन्यत्र चले गए हैं। इनको पूर्व में भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, परन्तु सिसोदिया के कार्य व्यवहार और सौंपे गए दायित्वो के निर्वहन में कोई परिवर्तन नहीं आया है। सिसोदिया द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही उदासीनता बरती गई है। इस कारण जनपद स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है। रिटर्निंग अधिकारी ने सिसोदिया को तत्काल निलंबित करने की अनुशंसा की है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.