बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के मालभुरिया के सिंगाड फलिये में 2020-21 में झाबुआ के ग्रामीण यांत्रिकी एजेंसी द्वारा यहाँ पर 6.50 लाख की लागत से एक आंगनवाड़ी भवन बनाया गया था जो कि करीब मार्च-अप्रैल 2022 में ठेकेदार द्वारा इसे एजेंसी को हैंडओवर किया गया था। जिससे की यहाँ आंगनवाड़ी लगाई जा सके। किन्तु भवन का निर्माण ठेकेदार द्वारा इतना घटिया किया गया कि एक वर्ष भी नहीं हुई और इस भवन की फरसिया टूट गई।
मजबूरन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चो को बाहर बिठाना पढ़ रहा है। 6.50 लाख की लागत से बने इस भवन में ठेकेदार द्वारा बाहर से तो इस एजेंसी को दिखाने के लिए प्लास्टर तो कर दिया लेकिन अंदर ना तो छतों पर प्लास्टर किया गया और इस भवन में बने शौचालय की जो टाइल्स है वो भी टूटी हुई है और इस भवन में जो फरसिया लगाई गई है वह धंस गई है। ऐसे में आंगनवाड़ी में बच्चों को कैसे बिठा सकते है।यहाँ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भी आला अधिकारी को इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस ओर कोई आलाअधिकारी का ध्यान नहीं है।
