बैंक कर्मियों ने आईटीआई कॉलेज परिसर में रोपे फलदार पौधे

0

थांदला। पर्यावरण माह पर भारतीय स्टेट बैंक. कृषि विकास शाखा एवं एम जी रोड शाखा थांदला द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘हरी भरी धरा रहे हमारी, मिले सबको स्वच्छ और पर्याप्त शुद्ध हवा के स्लोगन के साथ बैंक कर्मियों ने आईटीआई प्रौद्योगिकी महाविद्यालय थांदला के परिसर 60 फलदार पौधे जिनमें आम, जामुन, जाम,बादाम के साथ हवादार पौधे नीम एवं अन्य पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में एडीबी  शाखा व एमजी रोड  के सभी स्टाफ  शाखा प्रबंधक रामजी राय, दिलीप धाकड़ के साथ  स्टाफ सदस्यों  में अनुपम नागा,गौरव मोर्डिया, प्रांजल श्रीवास्तव, रिटायर्ड बैंक अधिकारी अब्दुल समद खान, अफजल खान, जितेन्द्र डामोर तथा आईटीआई संस्था प्रमुख सुरेश भूरिया, शिवराज डामोर, मुकेश कुमार बैगा, आशीष विश्वकमा, अमर सिंह,उदय सिंह, सुनील चोपड़ा एवं नरेन्द्र बामनिया मौजूद थे। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे का महत्व भी उपस्थिति को बताए तथा उक्त पौधों की देखभाल कर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प दिलवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.