अशोक बलसारा संपादक सीबी लाइव
जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता मिशन एक अभियान बना रखा है वही रातीमाली ग्राम पंचायत के राजगढ़ रोड स्थित मेन रोड पर ग्राम पंचायत की उदासीनता का खामियाजा रहवासियो को भुगतना पड़ रहा है। यहां पर राजगढ़ रोड स्थित गटर के निर्माण होने के बावजूद घर के पीछे ड्रेनेज पानी का निकास ना होने के चलते सभी मोहल्ला वासियों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है वहीं आगे की साइड भी नाली निर्माण होने के बावजूद भी समूचा ड्रेनेज वाटर रोड पर से गुजर रहा है जिसमें यहां के नागरिकों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही साथ आवागमन करने वाले आम जनता को भी गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। यह ग्राम पंचायत की लापरवाही एवं उदासीनता का नतीजा है कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत समूचा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है। वहीं रातीमाली का यह क्षेत्र स्वच्छता को मोहताज है, जिसका खामियाजा यहां के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है और समय रहते यदि इसका ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंदगी जानलेवा भी साबित हो सकती है।

क्योंकि आये दिन मच्छरों एवं गंदगी के साथ उपज ने वाली बीमारियों का अंबार सा लग जाएगा और ऐसे में ग्राम पंचायत की लापरवाही का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है। इस संदर्भ में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगा गोयल ने बताया कि यदि इसको तय समय में दुरुस्त नहीं किया गया तो आगे चलकर हम कलेक्टर को अवगत कराएंगे। उसके बाद भी यदि स्थिति नहीं सुधरती है तो हम मोहल्ले के सभी लोग इकट्ठा होकर उग्र आंदोलन करेंगे।

इस संदर्भ में जनपद सीईओ वीएस रावत से जब बात की गई तो उन्होंने सीबी लाइव को बताया कि मेरी संज्ञान में यह नहीं था मैं कल ही अपनी टीम के साथ वहां पहुंचता हूं और इंजीनियर ग्राम पंचायत सचिव को बुलवाकर तुरंत इसका समाधान करवाते हैं।
