राजस्‍व एवं पुलिस की संयुक्‍त ने असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध केम्‍प लगाकर अंतिम बाउण्‍ड औव्‍हर कराया

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्‍त, पारदर्शी एवं निर्विघ्‍न संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से राजस्‍व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त टीम के द्वारा केम्‍प लगाकर 107/116 जाफौ, 151 जाफौ एवं 110 जाफौ आदि की धाराओं में प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही कर असामाजिक तत्‍वों व पंचायत चुनाव में शांतिभंग करने की आशंका वाले व्‍यक्तियों को चिन्हित कर पहले अंतरिम बाउण्‍ड औव्‍हर कराया गया पश्‍चात अंतिम बाउण्‍डऔव्‍हर की कार्यवाही की जा रही है। केम्‍प में अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की उपस्थिति में पहले नोटिस जारी किया जा रहा है तथा जारी नोटिस को पुलिस के द्वारा तत्‍काल तामील कराया जाकर संबंधित व्‍यक्तियों को केम्‍प में बुलवाकर अंतिमरूप से अधिक से अधिक राशि से बाउण्‍ड औव्‍हर किया जा रहा है, ताकि चुनाव में पूर्णरूप से अशांति फैलानें वाले व्‍यक्ति को अंतिम बाउण्‍ड औव्‍हर की शर्तों के उल्‍लंघन करने पर उसके विरूद्ध धारा 122 जाफौ की कार्यवाही कर जेल दाखिल किया जा सके। 

आज दिनांक 18 जून 2022 को एसडीएम न्‍यायालय सोण्‍डवा में केम्‍प लगाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सोण्‍डवा प्रियांशी भाँभर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर श्रृद्धा सोनकर एवं थाना प्रभारी सोण्‍डवा निरीक्षक शेरसिंह बघेल की उपस्थिति में आयोजित केम्‍प में प्रतिबंधात्‍मक धाराओं के तहत कुल 271 प्रकरणों में असामाजिक तत्‍वों एवं पंचायत चुनाव में आशंका फैलानें वाले चिन्हित व्‍यक्तियों के विरूद्ध अंतिम बाउण्‍ड औव्‍हर की कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का कढाई से पालन करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.