लक्की के परिववार को पांचाल समाज देगा 3 लाख 1 हजार की सहायता

0

झाबुआ। लक्की पांचाल की जघन्य हत्या के बाद पारिवारिक सामाजिक रस्म पगड़ी कार्यक्रम में एकत्रित समाजजनों की उपस्थिति में समाज ने पीड़ित परिवार को श्री विश्वकर्मा विकास मंच झाबुआ की ओर से करीब 3 लाख 11हजार रुपए सहयाता राशि देने की घोषणा। वहां मौजूद सभी समाजजनों की सहमति से विकास मंच झाबुआ के अध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल ने यह बात कही और लक्की के हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने हेतु माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ से आवेदन के माध्यम से इस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में उक्त हत्या कांड का केस चले इस हेतु सभी ने सहमति बना कर मिलने की बात कर यह मांग रखने की चर्चा की व समाज की ओर से एक समिति बनाई गई जो की इस कांड के दोषियों को सजा दिलवाने में अपना पक्ष न्यायालय में रखेगी ताकि हत्यारो को फांसी या आजीवन कारावास जेसी सजा मिले। कानूनी प्रक्रिया में पांचाल समाज अपनी ओर से अपने सामजिक खर्च पर इस केस को लड़ने हेतु वकील नियुक्त कर आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए प्रयास रत रहेगी जिसमें जो भी खर्च आएगा उसके लिए भी पांचाल समाज ने राशि एकत्रित की जो की लगभग 1लाख से अधिक की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.