इस वजह से युवा सरपंच पद के दावेदार का फार्म हुआ निरस्त; इधर..प्रशासन की तैयारी जोरों शोरों से, जानिए अभी तक की स्थिति…
सलमान शैख@ झाबुआ Live
पेटलावद। विकासखण्ड कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी तैयारी प्रशासन जोर-शोर से कर रहा है। कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें चुनाव के दौरान अपनाई जाने वाली पूरी प्रक्रिया समझाई जा रही है। इसी क्रम में नगर के उत्कृष्ट और कन्या विद्यालय में मतदानकर्मियो का प्रक्षिशण का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
रिर्टर्निंग अधिकारी एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत और जपं सीईओ अमित कुमार व्यास ने बताया चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। इसको लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि किसे क्या काम करना है औैर किन नियमों का पालन करना है।
जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सुगमता व पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रैनर द्वारा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने संबंधित जानकारी साझा की गई। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग प्रभारी एसआर रायपुरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान की गई कोई भी चूक या कार्यो से संबंधित अपर्याप्त जानकारी मतदान केंद्रो पर मतदान प्रक्रिया प्रभावित कर सकती है। इसलिए सभी कर्मचारी इसका विशेष रूप से ध्यान रखे कि कहीं भी किसी भी प्रकार की चूक या गलती न होने पाए।
कुल 35 सेक्टर अधिकारियों और लगभग 438 मतदानकर्मियों को दिया प्रशिक्षण-
प्रशिक्षण शिविर के दौरान रिटर्निंग अधिकारी शिशिर गेमावत और सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमित व्यास निरीक्षण करते रहे। उनके साथ तहसीलदार जगदीश वर्मा, नायब तहसीलदार परवीन बानो आदि भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण 7 जून से 8 जून तक सुबह 11 बजे से 2 बजे तक रहा। इस दौरान कुल 35 सेक्टर अधिकारियों और लगभग 438 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग प्रभारी एसआर रायपुरिया, मास्टर ट्रेनर मूकेश पाटीदार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इधर.. जांच में सरपंच पद का एक आवेदन निरस्त-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन था। इसके बाद मंगलवार को सभी नामांकन फार्मो की जांच की गई। इसमें सरपंच पद के लिए भरे गए 478 नामांकनों में से 1 नामांकन फार्म निरस्त हुआ। सहायक रिटर्निंग अधिकारी इशिता मसानिया ने बताया जांच के दौरान ग्राम खोरिया में सरपंच पद के प्रत्याशी राहुल अरड़ का नामांकन फार्म निरस्त किया गया। निर्वाचन में शामिल होने के लिए में सरपंच पद के प्रत्याशी की 21 उम्र अनिवार्य थी, लेकिन राहुल की उम्र 20 वर्ष 4 महीने थी। इसलिए उनका नामांकन फार्म निरस्त कर दिया गया।
एक नजर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की स्थिति-
– जनपद सदस्य के 25 वार्ड, कुल नामांकन 163
– 77 ग्राम पंचायत, कुल नांमांकन 477
– 1298 पंच, कुल 2255 नामांकन
अब नाम वापसी के लिए होगी मनुहार-
जनपद सदस्य में कई वार्ड ऐसे है, जहां मुकाबला सीधे आमने सामने का है। वहीं कई वार्ड ऐसे है जहां तीन या चार अभ्यर्थी आमने-सामने खड़े है। ऐसे वार्डो के अभ्यर्थी अब मनुहार में लगेंगे, क्योकि अगर एक भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले लेता है तो मुकाबला सीधा आमने-सामने का होगा। इससे सीधे हार या जीत मिलेगी। सरपंच पद में भी हाल कुछ ऐसे ही है कई पंचायत में 4 से 5 दावेदार है। ऐसे में अब 10 जून को स्थिति साफ होगी कि कितने दावेदार मैदान में रहते है।