नामांकन निरस्त हुआ तो जांच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे प्रत्याशी

0

फिरोज खान, आलीराजपुर

आज़ाद नगर (भाबरा) जनपद पंचायत के 12 वार्ड, 34 पंचायतों के सरपंच व 586 पंच के होने वाले पंचायत चुनाव की स्थिति फार्म जांच के बाद साफ हो गई है। 10 जून को फार्म  खिंचने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी कि कितने उम्मीदवार मैदान में होंगे। ग्राम पंचायत सेजावाड़ा का नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जा पहुंचे।

मंगलवार देर रात तक चली पंच, सरपंच व जनपद पंचायत सदस्य के फामॅ की जांच के बाद स्थिति साफ हुई है। सरपंच पद के सेजावाडा के 2 व झीरण का 1 सरपंच फामॅ रिजेक्ट हो गया है। बाकी सभी फार्म सही पाये गये है। ‌जनपद पंचायत आजाद नगर भाबरा के 12 वार्ड में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा वार्ड क्रमांक  09 गिरधा, जवानियां, देवली, गैरूघाटी से 09 आवेदन प्राप्त हुए है । सबसे कम वार्ड क्रमांक 05 रिेंगोल मात्र 3 आवेदन व वार्ड क्रमांक  07 से मेड़ा , माथना , अमनकुआ से 03 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस तरह बरझर वार्ड क्रमांक 01 से 7 उम्मीदवार के फार्म सही पाये गए है । 

सरपंच पद के लिए भाबरा ब्लाक में यह रही स्थिति, चार के फामॅ रिजेक्ट हुये एक ने की कलेक्टर में अपील

जनपद पंचायत आजाद नगर भाबरा में 34 पंचायतें हैं । जिसमें 17 महिलाये और 17 पुरुष की सरपंच कुर्सी के लिए 235 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 02 सेजावाडा व 01 फार्म झीरण व 01 मायावाट पंचायत का निरस्त  जिसमें तीन फामॅ जाति के चलते व एक फार्म उम्र कम होने के चलते निरस्त हुआ। जिसमें सेजावाडा में जाति को लेकर निरस्त हुआ कमला पति निलेश ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर  आवेदन देकर निरस्त फार्म की जांच की मांग की। जिसे लेकर रिटनिॅग ऑफीसर तेहसीलदार जितेन्द्र तोमर को आलीराजपुर कलेक्टर ने तलब किया। हालांकि बाद में इसे निरस्त कर दिया गया। मामले में कांग्रेस अधिकारियों पर दबाव में काम करने का आरोप लगा रही है। 

कहां कितने उम्मीदवार

इस तरह अब 231 फामॅ सही पाये गये । सरपंच पद के लिए सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार डुगलावानी से फामॅ प्राप्त हुए। जबकी ग्राम पंचायत बड़गांव में मतदाताओं की संख्या 2427 है। पुरूष सीट होने के चलते यहां से 11 उम्मीदवारों ने फार्म जमा किये है । जिसमें भील समाज के 10 उम्मीदवारो ने फार्म जमा किये व पटलीया समाज की पुवॅ सरपंच ने सरपंच उम्मीदवार का फाम जमा किया । साथ ही रिगोल , रोलीगाव , देवली सरपंच पद के 10-10 आवेदन प्राप्त हुए हैं । इसी तरह खेरीयामाली , भावटा , गिरधा , जवानियां , गेरूघाटी से  9-9 सरपंच पद के आवेदन जमा हुए । बरझर , काकडबारी, कालीयावाव व छोटी मालपुर से 8-8 सरपंच उम्मीदवार फार्म जमा हुए जिसमें एक भी रिजेक्ट नहीं हुआ। इधर बोरकुणडीया , करेटी , छोटीपोल में 07-07 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें भी कोई निरस्त नहीं हुआं।  इसी तरह बाकी बची पंचायतों में 03 से लेकर 06 उम्मीदवार हैं। 10 जून को फामॅ खेचने की आखरी तारीख के बाद स्थिति साफ हो जायेगी की सरपंच उम्मीदवार राजनीतिक कुर्सी के लिए कितने  उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।                                 ‌                                                   ‌

– जनपद पंचायत की 34 पंचायतों में पंच के 122 वार्ड में एक भी आवेदन नहीं

जनपद पंचायत भाबरा में पंच पद के 586 पद है। जिसमें से 34 पंचायतों में पंच पद के 464 आवेदन प्राप्त हुए है। इस तरह 122 वार्ड में एक भी आवेदन नहीं गया जिसके चलते छः माह बाद फिर इन रिक्त पद के पंच चुनाव होंगे। सबसे ज्यादा बडीपोल पंचायत में 20 वार्ड में 15 वार्ड रिक्त हो गये है। जहां एक भी आवेदन पंच का प्राप्त नहीं हुआ हैं। कोरियापान में 17 वार्ड है जहां भी 12 वार्ड रिक्त हुए हैं । गाम पंचायत बड़वानी मे 20 वार्ड में 11 वार्ड में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। झीरण , खेरीयामाली , अमनकुआ में 07 – 07 वार्ड रिक्त हैं । मात्र 11 ग्राम पंचायत ऐसी है जहां सभी वार्ड में पंच के फामॅ जमा हुए है। अधिकांश पंचायतों में वार्ड में पंच का एक ही आवेदन आने के चलते पंच पद पर  निर्विरोध आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.