गार्डन में चलाया सफाई अभियान, सदस्यों ने पौधारोपण का संकल्प लिया

0

आलीराजपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा सहयोग  गार्डन पर सुबह 6 बजे से  सफाई अभियान चलाया गया। संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने सभी सदस्यो को  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर  आगामी बरसात में हर सदस्यो के द्वारा आम जन नागरिकों से 75 पौधे लगवाने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि प्रकृति से मनुष्य का प्राकृतिक संबंध है। प्रकृति पहले खुल कर देती है। देना उसका स्वभाव है। दूसरी तरफ जब उसे लगता है लेने वाला पात्र, कुपात्र हो गया है अथवा पानी सिर के ऊपर से गुजर रहा है तो वो झटके में छीन भी लेती है। देने में मां की भूमिका में होती है और छीनने में किसी क्रुर तानाशाह शासक की तरह उसका व्यवहार हो जाता है।  अत: हमें पर्यावरण को बचाना है। पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम मे हर वर्ष की तरह अरूण भाई गेहलोत की पुत्र वधु निधी आलोक गेहलोत के जन्मदिवस पर इस वर्षे भी सहयोग संस्था को 1100 रुपए पर्यावरण सहजने  के लिये संस्था को दिये गये । इस अवसर पर सस्था के सदस्य बालकृष्ण गुप्ता, कैलाश कमेडिया,  शिवा वाणी, जानकिवल्लभ कोठारी, आशुतोष पंचोली, डॉ. शकील आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.