नानपुर से जितेंद्र वाणी
अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाना अंतर्गत धोलखेड़ा सीतला माता मंदिर इमलीपुरा निवासी अनाज व्यवसाय केशव रमेश चन्द्र वाणी के गोदाम में चोरी हो गई। वारदात बुधवार रात को हुई। केशव वाणी ने बताया कल रात में अनाज के गोडाउन में लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है। जिसमे मूंगफली के थैले, मूगंफली के दाने के कट्टे , कपास बीज के पैकेट सहित अन्य सामान चोरी हो गया। पीड़ित केशव वाणी गोपाल गोशाला समिति के सक्रिय सदस्य है। उनके पिता रमेश चन्द्र वाणी कारसेवक है।
