राजस्व विभाग में पटवारी अंगत है : एसडीएम

0

थांदला। प्रशासनिक सेवा में पटवारी अंगद की तरह कर्तव्य स्थल पर रहकर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। साथ ही प्रशासनिक सेवा पूर्ण होने के बाद सेवानिवृत्ति भी शासन की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। सेवानिवृत्त कर्मचारी सेवाकाल में अपने कार्यों से पहचाना जाता है। 

उक्त उद्बोधन मंगलवार को निजी होटल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अंकिता प्रजापति ने पटवारी महेश गढ़वाल के 40 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किएद्ध एसडीएम ने कहा कि व्यक्ति शासकीय सेवा में रहकर कई चुनौतियों का सामना भी करता है वह स्वस्थ रुप से सेवानिवृत्त होना ईश्वर की कृपा है। आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार रविंद्र चौहान ने महेश गढ़वाल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजित कार्यक्रम में आर आई दिनेश, राम सिंह मचार, पटवारी संघ के भारत सिंह, महेश बैरागी, आनंद मीणा, जयंतीलाल बामनिया सहित विभागीय कर्मचारी व सेवानिवृत्त पटवारी गढ़वाल के परिजन, इष्ट मित्र उपस्थित थे। विभागीय कर्मचारियों द्वारा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के हाथों महेश गढ़वाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारत सिंह राजावत तहसील ऑफिस, बसंत सिंह चौहान एसडीएम ऑफिस एवं वरिष्ठ पटवारी साथी नटवर सिंह नायक साजन चौहान, सावित्री बामनिया, गीता वसुनिया आदि उपस्थित थे। साथ ही मेघनगर प्रजापत समाज द्वारा वी शाल एवं श्रीफल स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.