शासन से दिए जा रहे पोषण आहार के मूंग का छात्र-छात्रा स्वयं के लिए उपयोग करें : डावर

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा किए जा रहे निःशुल्क मूंग का उपयोग छात्र-छात्रा स्वयं के उपयोग के लिए करें। पालक इस बात का ध्यान रखे सरकार कोरोना महामारी के दौरान छात्र छात्राओं को पर्याप्त पोषण आहार नहीं मिल पाने के कारण पौष्टिक मूंग निःशुल्क उपलब्ध करा रही हैं जिसका उपयोग छात्र-छात्रा स्वयं के भोजन में करें। किसी भी स्थिति में इसका विक्रय नहीं करना हैं। 

उक्त बात प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत शहीद चंद्रशेखर आजाद उपभोक्ता भंडार, सोनी मोहल्ला, चंद्रशेखर आजाद नगर में निःशुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों से कही। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं पार्षद नारायण अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजना के तहत निःशुल्क मूंग प्राप्त करें व भोजन में उपयोग कर स्वस्थ रहे। आयोजन के दौरान योजना के मानिटरिंग अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी एवं बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने बताया कि शासन की निःशुल्क मूंग वितरण योजना के तहत् शासकीय शालाओं की कक्षा-1 से 5 तक के प्रत्येक विद्यार्थी को 10 किलो तथा छठी से आठवीं तक पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 15 किलो निःशुल्क मूंग वितरण शासन द्वारा संचालित उपभोक्ता भंडार के माध्यम से किया जा रहा हैं। इस योजना के तहत् विकासखंड की 243 प्राथमिक तथा 47 माध्यमिक शालाओं के कुल-19231 विद्यार्थियों को इसका वितरण किया जा रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पहले ही वितरण चल रहा हैं आज से नगरीय क्षेत्र में भी वितरण की शुरूआत की गई हैं। इस अवसर पर शासन की योजना को छात्र-छात्राओं के हित में सराहनीय बताते हुए संस्था के उपाध्यक्ष एवं भास्कर प्रतिनिधि राजेश जैन, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी एवं बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा भी उपस्थित छात्र-छात्राओं व पालकों,शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक चंदूलाल जायसवाल, संस्था संचालक धर्मेंद्र जायसवाल, स्कूली छात्र-छात्रा,पालक व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। संस्था की ओर से प्रबंधक हरिओम वाणी,अतुल अरोडा़ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन शहीद चंद्रशेखर आजाद उपभोक्ता भंडार, सोनी मोहल्ला के संस्था प्रबंधक हरिओम वाणी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.