अपराधिक रिकार्ड वाले शस्त्र लायसेंसीधारियों के शस्त्र लायसेंस होंगे निरस्त

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभावी अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिये अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित किये जाने का अभियान अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत दिनों से चलाया हुआ है।

इसी क्रम में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा दो दर्जन से अधिक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित किया गया , जिनके पास लायसेंसी शस्त्र भी उपलब्ध हैं । तथा इनके द्वारा अपराध भी घटित किये गये हैं । इनकी सूची तैयार कि जाकर इनके शस्त्र लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर को भेजा गया है । इसी अभियान की अगली कड़ी में जिलें के ऐसे और भी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है , जिनके पास लायसेंसी शस्त्र प्रचलन में है तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार का अपराध घटित किया गया हो। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये अलीराजपुर पुलिस हरसम्भव प्रयास कर रही है । अवैध रूप से शस्त्र रखने वाले 66 अपराधियों पर कार्यवाही कर 20 आग्नैय एवं 46 धारदार अवैध शस्त्र जप्त किये गये हैं । जिले के समस्त लायसेंसीदारानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने लायसेंसी शस्त्र का किसी भी प्रकार से गलत उपयोग न करें। यदि भविष्य में कोई भी शस्त्र लायसेंसदारान के द्वारा अपराध घटित किया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही के तहत शस्त्र लायसेंस निरस्त करने कार्यवाही की जावेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.