दो डीजे वाहन की आमने-सामने टक्कर, भागने के चक्कर स्कूटी सवार को मारी टक्कर, स्कूटी चालक की मौके पर मौत
मयंक गोयल, राणापुर
राणापुर में कुछ देर पहले तहसील कर्यालय के समीप स्टेट हाइवे 39 पर साची पॉइंट के सामने दो डीजे वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। भागने के चक्कर में एक डीजे वाहन वाले ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। इससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सवार राणापुर का रहवासी बताया जा रहा है। इनका नाम कैलाश अरोड़ा बताया जा रहा है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि सड़कों पर चारों ओर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। स्कूटी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
