0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

पुलिस अधिक्षक झाबुआ   अरविन्द तिवारी द्वारा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटीयो, गिरफ्तारी वारंट, इनामी/फरारी बदमाशो की गिरफ्तारी गुण्डा /निगरानी बदमाश , जिला बदर व पुराने अपराधो के आरोपीयो की धरपकड के लिये सभी थाना प्रभारियो को अपराधियो को पकडने हेतु नाईट काँम्बींग गस्त हेतु निर्देशीत किया गया था । जिसके पालन में एसडीओपी झाबुआ, थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ द्वारा दिनांक 22.05.22 को रात्री मे टीमे गठीत कर थाना द्वारा कस्बा व देहात मे दबीशे दी गई । दबीश के दौरान अप.क्र.999/2018 धारा 365,323,342,377,368,34 भादवि. का फरार स्थाई वारंटी आरोपी कल्लु पिता खुरबान भाबर निवासी आमलीफलिया का घटना दिनांक वर्ष 2018 से ही फरार था जिसका न्यायालय झाबुआ द्वारा आरोपी  स्थाई फरारी वारंट जारी किया गया था ,जिसको ग्राम आमलीफलिया से टिम द्वारा तलाश कर दबीश देकर पकडा ।

नाईट कोंम्बींग गस्त के दौरान टीम द्वारा ग्राम बाटीयाबयडी में दबीश दी दबीश के दौरान अप.क्र.913/2017 धारा 325,426,34 भादवि. के स्थाई वारण्ट एवं अपराध क्रमांक 748/2017 धारा 323,294,506 भादवि. में गिरफ्तार वारंटी आरोपी संजय उर्फ संजु पिता मैथला डामोर निवासी ग्राम बाटीयाबयडी का जिसका माननिय न्यायालय झाबुआ द्वारा आरोपी  स्थाई वारंट जारी किया गया था ,जिसको ग्राम बाटीयाबयडी से टिम द्वारा तलाश कर घेराबंदी कर पकडा ।

नाईट कोंम्बींग गस्त के दौरान टीम द्वारा ग्राम रेतालुन्जा में दबीश दी दबीश के दौरान प्रकरण क्र.773/2017 धारा 294,323,506 भादवि. का आरोपी स्थाई गिरफ्तार वारंटी हुरजी पिता जानु मेडा निवासी रेतालुन्जा जिसका माननिय न्यायालय झाबुआ द्वारा आरोपी  स्थाई वारंट जारी किया गया था , जिसको ग्राम रेतालुन्जा से टिम द्वारा दबीस दे  कर पकडा।

नाईट कांबिग गश्त की दबिशो के दौरान माननिय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटीयो को टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबीशे दी गई है जो अलग अलग प्रकरणो मे फरार कुल 02 गिरफ्तार वारण्टीयो को घेराबंदी कर पकडा गया एवं निगरानी व गुण्डे बदमाशो को चेक किया गया । उपरोक्त आरोपी/वारंटीयो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आरोपी/ वारण्टीयो की धरपकड करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय रावत, उपनिरीक्षक.के.सी.सिर्वी, उपनिरीक्षक.उषा अलावा , उपनिरीक्षक.महावीर वर्मा, उपनिरीक्षक.हीरालाल मालीवाड, उपनिरीक्षक.भारतसिंह नायक, उपनिरीक्षक.रमेश कोली ,सउनि.जगदीश नायक,सउनि.पवन भिण्डे,सउनि.जितेन्द्र दौहरे,प्रधान आरक्षक 211 मांगीलाल , आरक्षक 280 विजय, आर. 563 रामप्रताप,  आर. 478 रवि भाबर, आरक्षक शंकर ,आरक्षक 99 जितेन्द्र , आरक्षक 192 अजीत ,आरक्षक चालक आशीष का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.