आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
थाना आज़ाद नगर के ग्राम मालवेली के भूरिया फलिए में शाम 6 बजे के करीब आमलिया पिता झेंदिया भूरिया उम्र 45 वर्ष निवासी मालवेली के मकान में अचानक सॉर्ट शर्किट की वजह से लगी। मकान में लगी आग से करीब 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। मकान में आगज़नी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंचार्ज एसआई भीमसिंह सिसोदिया, एएसआई फारूक खान घटना स्थल तत्काल पहुचे।
