मेघनगर ब्लाक के 127 मतदाता केंद्र पर मनाया गया मतदाता दिवस
झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट
मेघनगर में आज मतदाता दिवस पर मेघनगर ब्लाक के 127 केन्द्रो पर बी एल ओ द्वारा मतदाता दिवस मनाया गया जिसके तहत मेघनगर हॉयर सेकण्डरी स्कूल में मतदाता दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमे स्कूली बच्चों व उपस्थित समुदाय को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से तहसीलदार श्री के एस गौतम द्वारा शपथ दिलवाई गई ।हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोक तांत्रिक परम्पराओ को बनाए रखेंगे।तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांती पूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अकसुम्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,जाती,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर कई प्रकार की मतदाता परिचय पत्र में त्रुटियों को दूर किया गया।1 जनवरी 2016 को जिन मतदाताओ ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हे उन सभी का नाम मतदाता सूचि में शामिल कर लिया गया है।कार्यक्रम में तहसीलदार के एस गौतम,एस डी एम अशोक जाधव,बी ओ शर्मा जी वो शाला परिषर में अन्य अधिकारी व शिक्षक शामिल हुए।