कॉलेज चलो अभियान के संबंध में महाविद्यालय में हुई बैठक

0

झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय मेघनगर द्वारा कॉलेज चलो अभियान के संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में एक बैठक रखी गई। जिसमें प्राचार्य द्वारा कॉलेज चलो अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

 इस हेतु महाविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले 9 उच्चतर स्कूलों में अभियान प्रवेश संबंधी जानकारी एवं शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश लेने पर मिलने वाली योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गई। इस हेतु दो टीमों का गठन किया गया.. प्रथम टीम में डॉक्टर निधि सिंह गेहलोत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं नगर के 4 स्कूलों को प्रवेश संबंधी जानकारी देंगे। दूसरे टीम के डॉ शंकर भूरिया एवं डॉ अतुल चौधरी मदरानी, रंभापुर, पंच पिपलिया एवं मॉडल स्कूल में अभियान की जानकारी देंगे। नोडल अधिकारी डॉ शंकर भूरिया ने बताया कि क्षेत्र के केवल स्कूलों में ही नहीं अपितु छात्रों एवं अभिभावकों से भी संपर्क किया जाएगा और अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि नवीन शिक्षा नीति लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य है इसलिए चुनौतियां ज्यादा है। निधि सिंह गेहलोत ने नवीन शिक्षा नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कहा शिक्षा नीति को रोजगारोन्मुखी बनाया गया है छात्रों को सुविधाएं के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी पढ़ना होगा। इसे तो प्रथम वर्ष में ही लघु शोध या प्रोजेक्ट या सामुदायिक सेवा जैसे कार्य करना होगा। प्रथम वर्ष एवं बाहरी मूल्यांकन के आधार पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.