पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों को मिली राहत

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में पानी की किल्लत से जूझ रहे फरवरी माह से ही पानी नहीं होने के कारण यह के ग्रामीणों के लिए झाबुआ लाइव ने इस खबर को प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ओर ग्राम पंचायत द्वारा रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर को आवेदन दिया था। जिसके बाद अब यहाँ के ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत के लिए अब खुशी की बात है कि सांसद श्री गुमान सिंह डामोर को आवेदन 5 मई को देने के बाद 2 दिन में ही धमोई तालाब से सापन नदी के लिए पानी छोड़ा गया। अब सापन नदी में पानी आने से धमोइ तालाब से  सापन नदी पर सते करीब आठ गाँव के लोगों के लिए खुशी की लहर है। सापन नदी में पानी आने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। नदी में पानी आने के बाद ग्रामीण और मवेशियों को पानी की किल्लत से मुक्ति मिल ही गई। ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने सांसद गुमान सिंह डामोर का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.