रक्तदान शिविर संपन्न, 31 यूनिट एकत्रित हुआ

0

विजय मालवी@बड़ी खट्टाली 

ग्राम बड़ी खट्टाली में जागरूक युवा मंच के तत्वाधान में चारभुजा मंदिर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अलीराजपुर की रक्तदान की टीम का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर जागरूक युवा मंच बड़ी खट्टाली के शुभम मेहता, विजय मालवी, संदीप परवाल, बिलाल खत्री, जेयश मलानी, संजय परवाल, प्रदीप पवार ,सहीद विभिन्न पत्रकार गण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।  उक्त कार्यक्रम में डॉ केसी गहलोत चिकित्सक बड़ी खट्टाली का सराहनीय सहयोग रहा।  डॉ गहलोत पूरे दिन काफी सक्रिय दिखाई दिए रक्तदान करने वाले युवकों व युवतियों में उत्साह व्याप्त था।  ग्राम के इस्माईल खत्री एवं श्रीमती नगीना मेहता ने प्रथम बार रक्तदान किया। इस अवसर पर जोबट अनुविभाग के एसडीएम देवकीनंदन सिंह, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने रक्त दाताओं से चर्चा की एवं रक्तदान करने पर बधाई दी। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के सफल मार्गदर्शन में अलीराजपुर जिला निरंतर प्रगति कर रहा है।जिला कलेक्टर काफी सक्रियता से जिले में स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न समस्याओं पर एवं रक्तदान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जो सरहनी हैं। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जिसमें जिला प्रशासन निरंतर सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर मेहता ने जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निराकरण के बारे में अवगत कराया। मेहता ने उपस्थित जागरूक युवा मंच के सभी पदाधिकारियों को एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, एवं कहा कि उनके सफल प्रयासों से यह शिविर संपन्न हुआ। जिसमें 31 यूनिट रक्तदान हुआ जो प्रशंसनीय है। शिविर में एसडीएम द्वारा प्रत्येक रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.