विजय मालवी@बड़ी खट्टाली
ग्राम बड़ी खट्टाली में जागरूक युवा मंच के तत्वाधान में चारभुजा मंदिर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अलीराजपुर की रक्तदान की टीम का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर जागरूक युवा मंच बड़ी खट्टाली के शुभम मेहता, विजय मालवी, संदीप परवाल, बिलाल खत्री, जेयश मलानी, संजय परवाल, प्रदीप पवार ,सहीद विभिन्न पत्रकार गण एवं ग्रामीण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में डॉ केसी गहलोत चिकित्सक बड़ी खट्टाली का सराहनीय सहयोग रहा। डॉ गहलोत पूरे दिन काफी सक्रिय दिखाई दिए रक्तदान करने वाले युवकों व युवतियों में उत्साह व्याप्त था। ग्राम के इस्माईल खत्री एवं श्रीमती नगीना मेहता ने प्रथम बार रक्तदान किया। इस अवसर पर जोबट अनुविभाग के एसडीएम देवकीनंदन सिंह, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा आदि उपस्थित थे।
