संध्याकालीन शिक्षा चौपाल का आयोजन

0

आलीराजपुर। संस्था एजुकेट गर्ल्स अलीराजपुर जिले में विगत 5 वर्ष से कार्यरत है तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य सहयोग प्रदान कर रही है। संस्था द्वारा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसके चलते संस्था व शिक्षा विभाग की साझी पहल से चंद्रशेखर आज़ाद नगर के ग्राम सन्दा में दिनांक 7 मई को संध्याकलिन चौपाल का आयोजन किया गया। 

चौपाल का शुभारंभ संस्था जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय नागर द्वारा किया गया। जहां 10वी व 12वी के परिणामों में उत्कृष्ट  स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। चौपाल  में उपस्थित   बी आर सी श्री राजेंद्र बैरागी ने ”शिक्षा सभी का अधिकार” बताते हुए ग्रीष्मकालिन समय में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए गृह कार्य तथा उसे जाँचने हेतु शिक्षकों को निर्देश देने की बात कही। छात्राओं से पुस्तक वाचन भी करवाया गया एवम उन्हें पुरुस्कृत किया गया। वहीं शिक्षा का महत्व बताए। जिला परियोजना समंवयक डाॅ के एम द्विवेदी ने भी अभिभावकों को बालिका शिक्षा हेतु प्रेरित किया। अंत में संस्था के जिला प्रबंधक अजय लावरे द्वारा संस्था के कार्यों व समुदाय सहयोग को सराहा। साथ ही बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और अधिक से अधिक नामांकन करवाने हेतु अभीभावको से अपील की। पूर्ण संध्याकलिन चौपाल का सफल आयोजन ब्लाक आफिसर शुभम चौरे द्वारा सराहनीय ढंग से संपन्न किया गया। संध्या चौपाल के इस कार्यक्रम में चंद्र शेखर आजाद नगर बीआरसी कार्यालय के बीएसी राकेश चंगौड़, कुंवर सिंह चौहान जन शिक्षक  सुकलिया डुडवे, दयाराम मोरी, जोखला गोहिल सहित आसपास के शिक्षक एवं बच्चे तथा समुदाय की भागीदारी रही। बीआरसी  राजेंद्र बैरागी ने सभी ग्रामीणों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं जिले से आई टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.