ईद उल फितर का त्योहार मुस्लिम धर्मावंलबियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

0

थांदला। पिछले दो वर्षों से कोविड-19 की महामारी के बाद मंगलवार के दिन मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज इदगाह में अता की। सोमवार शाम को ईद का चांद नजर आने के बाद से ही मुस्लिम धर्मावंलबियों में उत्साह देखा गया। 

स्थानीय इदगाह पर नौजवान कमेटी ने शीर खुरमा का वितरण किया गया। सुबह 8.30 बजे मौलाना इस्माइल कादरी बरकाती ने ईद की नमाज स्थानीय इदगाह में पढ़ाई। ईद उल फितर की नमाज पढऩे में बुजुर्ग, नौजवान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने मुस्लिमों को ईद का पैगाम देते हुए कहा कि सभी मुस्लिमों को पैगंबर साहब के बताए हुए मार्ग चलना है, मुस्लिम इमानदार रहे एवं पांचों वक्त की पाबंदी से नमाज पढ़े तथा सभी धर्मों के लोगो के साथ भाईचारा पूर्वक रहे। नमाज अदा करने के पश्चात ही मुसलमानों ने आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। नमाज के पश्चात सभी मुसलमानों ने जो इस दुनिया से चले गए उनकी कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ी।  पुलिस प्रशासन का सहयोग बड़ा सराहनीय रहा। एसडीओपी ,टीआई कौशल्या चौहान पूरी टीम के साथ सुबह 7 बजे ईदगाह में पहुंचे एवं कोई भी अप्रिय घटना न घटे पूरी नजर रखी एवं सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी। इसी कड़ी में विधायक वीर सिंह भूरिया भी  ईद की मुबारकबाद देने ईदगाह में पहुंचे। विधायक वीर सिंह भूरिया के साथ सुधीर भाबोर, मेसूल भूरिया, रूसमाल मेडा ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।  मौलाना इस्माइल कादरी ने दुआ पढ़ी जिसमें उन्होंने अपने रब से सभी में भाईचारा हो हिंदुस्तान में खुशहाली हो अच्छी तरह बारिश हो सभी स्वस्थ रहें पूरे हिंदुस्तान में शांति हो प्रेम व भाईचारा हो उन्होंने इस प्रकार दुआएं की। विधायक वीरसिंह भूरिया, एसडीओपी, तहसीलदार, टीआई का स्वागत किया। पूरे मुस्लिम समाज की ओर से सदर कदरुद्दीन शेख पूर्व सदर गुलाम कादर शकील रजा शकील रजा खान, सलीम वकील, हाजी मुन्ना भाई एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला अध्यक्ष कादर शेख, पत्रकार मो शाहिद खान, जमील खान, पत्रकार शाहिद जैनब शाहदत खान,  अबदुल वली पठान ने सभी का स्वागत किया व ईद की मुबारकबाद दी।

विधायक ने पार्षद के घर पहुंच उठाया  शीरखुरमा का लुत्फ

ईद उल फितर की मुस्लिम धर्मावलंबियों को मुबारकबाद देने के पश्चात विधायक वीरसिंह भूरिया पार्षद प्रतिनिधि कमालुद्दीन शेख के घर पहुंचे एवं वहां पर अपनी टीम के साथ शीर खुरमा का लुत्फ उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.