वीरेंद्र बसेर, घुघरी
गुणावद पंचायत के कलारेगा के जंगल मे जंगली जानवर से ग्रामीणों में भय है। ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले एक बकरी को शिकार भी बनाया था, इस जानवर के दो शावक भी है। ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई नही आया।
