इरशाद खान, बरझर
आजाद नगर थाने की बरझर पुलिस चौकी के अंतर्गत तंबोलिया फलिया निवासी मुकेश पिता रतना भूरिया उम्र 32 वर्ष की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मुकेश अपने खेत में शनिवार शाम 4 बजे के आसपास पानी फिरा रहा था। तभी अचानक कुएं के पास मोटर के वायर में उसका पैर उलझ गया और वह कुएं में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के तीन घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। परिजन पुलिस के इंतजार में शाम 7 बजे तक कुएं के पास बैठे रहे।
