जल संकट से राहत देने पीएचई विभाग लगाएगा 10 हॉर्स पावर की मोटर

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों और मवेशियों के लिए 28 अप्रैल को झाबुआ लाइव में इस खबर को प्रकाशित किया गया था जिसका असर हुआ। 

पीएचई विभाग के तिवारी जी द्वारा 29 अप्रैल को ग्राम पंचायत में बैठक रख यह आश्वासन दिया गया की  अभी जो 5 हॉर्स पावर की मोटर है उसकी जगह पीएचई विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को दो दिनों के अंदर 10 हॉर्स पावर की मोटर उपलब्ध कराया जाएगी। जिससे ग्राम वासियों को पानी मिल सके।

इससे ग्राम पंचायत और ग्रामीण जनों को जल संकट से राहत मिल सके। इसी के साथ ग्राम पंचायत द्वारा जल संसाधन विभाग को धमोई तालाब से सापन नदी में पानी छुड़ाने के लिए आवेदन दिया जाएगा और ग्रामीण जन की यह मांग कलेक्टर महोदय से धमोइ तालाब से पानी छोडा जाय जिसे मवेशी को पानी मिल सके। इसके साथ आठ गाँव के लोगों को भी पानी मिल सके। बैठक में उपस्थित पीएचई विभाग के एई सूर्यवंशी, सब इंजीनियर तिवारी जी, ठेकेदार गौरव जैन, ग्राम पंचायत सदस्य प्रेम सिंह डामोर, कोटवाल कालू सिंह डामोर एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.