बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी पंचायत में हर साल की तरह इस साल भी पेयजल की समस्या के लिए ग्रामीण लोग परेशान हो रहे हैं। ना तो ग्राम पंचायत द्वारा कोई टैंकर से पानी वितरण किया जा रहा है और ना ही पंचायत द्वारा ओर ना ही कोई बड़े नेता द्वारा यहां के सापन नदी पर पानी छुड़वाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण और मवेशियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गांव की महिलाओं द्वारा कई बार ग्राम पंचायत में शिकायत करने के बावजूद भी ना तो आज तक पानी वितरण किया गया और ना ही उनके लिए कोई सुख सुविधा की गई। आपको बता दें कि पीएचई विभाग द्वारा यहां की ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नल जल योजना के माध्यम से नवसरी से बाजार तक पाइप लाइन बिछाई गई है फिर भी पानी की समस्या दूर नहीं हो रही है। यहां की सापन नदी पर एक कुआं बनाया गया है जिससे यहां पर बनी पानी की टंकी तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाता है लेकिन जब नदी में पानी नहीं है तो टंकी में पानी कैसे जाएगा। ग्राम पंचायत में पहले जब सालरपाड़ा डैम बैराज नहीं बना था तो धमोई तालाब से पानी छुड़वाया जाता था लेकिन जब से यहां बैराज बन गया है तो यहां के लिए पानी नहीं दिया जाता है पहले जब धरम पुरी बैराज नहीं था तो झाबुआ वालों के लिए धमोई तालाब से पानी छोड़ा जाता था अब यहाँ सालरपाड़ा बैराज बनने से गांववासी पानी से वंचित हो रहा है। यहां की सापन नदी में पानी नहीं होने से यहां के गांव वासी को पानी की बहुत किल्लत हो रही है यह नदी में फरवरी माह से पानी की समस्या यहां के ग्रामवासी को उठानी पड़ रही है। प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि इस सापन नदी समिप पर करीब पांच गाँव लग रहा है जिसको भी सापन नदी के सहारे ही है।
