सैकडो पंतगबाजों ने उठाया पतंगबाजी का लुत्फ
झाबुआ। रविवार को प्रात: से ही हाथीपावा की पहाडिय़ों पर सैकड़ों रंगबिरंगी पंतगों की सप्तरंगी छटा ने पूरे आकाश को आच्छादित कर दिया वही हर किसी को आंनद देने वाला मनोहारी दिखाई दिया। नवगठित संस्था उम्मीद द्वारा केशव इंटरनेशनल स्कूल के निकट पहाडिय़ों पर नगर मे पहली बार पंतगोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार के मुख्य आतिथ्य एवं सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं आरएसएस के जिला प्रचारक के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर संस्था उम्मीद- आशाकी किरण के अध्यक्ष अजय पारेवाल, अंकित छाजेड, हेप्पी पडियार, हेमेन्द्र राठौर, मितुल मोदी, संजय सिकरवार, जगदीश सिसौदिया, जयेश राठौर, महेन्द्र पडियार, चेतन पडियार, संजयशाह, कमलेश पटेल, जितेन्द्र पटेल, दिलीप कुश्वाह, बंटी ब्रजवासी उपस्थित थे। भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद पंतगोत्सव को शुभारंभ करते हुए जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने जिले में इस प्रकार की संस्था के गठन पर प्रसन्नता करते हुए मानवसेवा के क्षेत्र में संस्था उम्मीद के प्रकल्पों की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजनों से जनता में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा होती है। विशेष अतिथि नीरजसिंह राठौर ने उम्मीद संस्था द्वारा आयोजित इस अभिनव पंतंगोत्सव को उम्मीद से अधिक सहरानीय बताते हुए कहा कि पुराणों में पतंगोत्सव का महत्व प्रतिपादित किया गया है। पौराणिक एवं वैज्ञानिक तथ्यों से यह पुष्टि हुई है कि पंगतों के माध्यम से भगवान से सीधा संबंध स्थापित किया जाकर समय पर बारिश अदि के लिये परमात्मा से निवेदन का माध्यम रही है पंतग। गुजरात राजस्थानके बाद यह पूरे देश में प्रचलित हो चुकी है। उन्होंने आगामी समय में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ऐसे आयोजन करने की अपील करते हुए कहा कि जापान एवं चीन में पंतगबाजी का संस्कृति भारत से ही गई है। जिला प्रचारक विजेन्द्र चौहान ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आगामी समय में 14-15 जनवरी मकर संक्रांति को इसे आयोजित करने का आव्हान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अजय पोरवाल संस्था उम्मीद एक आशा की किरण के उद्देश्यों एवं सेवा कार्यो के बारे में अपनी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए मानवसेवा के कार्यो में जुटे लोगों से इसमे सहभागी बनने की अपील की। हाथीपावा की पहाडियों पर सैकड़ों पतंगों को आकाश में स्वच्छंद उड़ते देख वे अपने आप को राक नही पाये और उन्होने भी बडी देर तक पतंगबाजी में अपना जलवा दिखाया। पतंगोत्सव में कल्याणसिंह डामोर, ग्रामीणर मडल अध्यक्ष हरूभाई भी शामिल हुए। सकल व्यापारी संघ की पदाधिकारी संजय शाह दीव्या वालों ने पंतगोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रथम पुरस्कार 1001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 501 एवं तृतीय पुरस्कार 251 रुपए नकद दिए।। सांयकाल 4 बजे तक सैकड़ों की संख्या में युवकों एवं बच्चों ने हाथीपावा की पहाडिय़ों पर पतंगबाजी में अपने जौहर दिखाएं। पंतग वितरण चैतन आर्ट्स के चेतन अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क किया गया ।
Trending
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण