जिन्होंने अपना धर्म बदल लिया उनको अनुसूचित जनजाति सूची से बाहर करेंगे

0

नानपुर। जनजाति सुरक्षा मंच जिला आलीराजपुर द्वारा ग्राम पंचायत बोकाडिया में ग्राम सभा का आयोजन किया। जिसमें गांव के सरपंच, चौकीदार, पटेल, बड़वा और ग्रामीणों की उपस्थिति में आदिवासी संस्कृति परंपरा और हिंदू धर्म को छोड़कर अन्य धर्म अपनाने वालों को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

जनजाति सुरक्षा मंच के कर्मसिंह भाई साहब ने बताया कि हम हमारा जनजाति  धर्म और संस्कृति दुनिया में सर्वश्रेष्ठ एवं प्राचीन है। इतिहास में कई धर्म और संस्कृति मिट गए हमारा धर्म और संस्कृति को मिटाने के लिए भी कई शत्रुओं ने सैकड़ों वर्षो तक कोशिश की, हालांकि हम नहीं मिटे। जो यह कहते हैं कि जनजाति हिंदू नहीं है यह हमारी परंपरा और आस्था का अपमान कर रहे हैं अगर कोई लालच में आकर अपना धर्म बदलता है तो अजजा  का वर्ग का कोई लाभ नहीं मिलना चाहिए। इसलिए ग्राम सभा में सर्वसम्मति से ठहराव  प्रस्ताव पारित किया गया है जो भी अपनी जनजाति देवी-देवताओं धार्मिक परंपराओं पूजा पद्धति का त्याग करता है उसका नाम अनुसूचित जनजाति की सूची से हटा दिया जाए। सभा में ग्राम प्रमुख (सरपंच) झिगली पचाया,  चमार पटेल कट्ठीवाडा पूर्व जनपद अध्यक्ष भदु पचाया, हिंदू युवा जनजाति संगठन जिला अध्यक्ष रोशन  पचाया, (मेमर) देसला पचाया, (पुजारा) ईशराम बामनिया, भुलिया रावत, रगला पचाया, मुकाम रावत, लोगसिह बामनिया, प्रताप भेड़िया, थान सिंह भिंडे आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.