चमार बेगड़ा के ग्रामीणों को नहीं मिला मार्च का राशन, सेल्समेन भी दुकान पर नहीं रहता

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली

यहां से चार किलोमीटर दूरी पर स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बड़ी खट्‌टाली अंतर्गत ग्राम चमार बेगड़ा में सोमवार को उाचित मूल्य की दुकान का विधायक सुलोचना रावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपभोक्ताओं व महिलाओं ने बताया उन्हें माह मार्च का राशन आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। साथ ही कहा दुकान दोपहर दो बजे खुलती है। 

विधायक ने निरीक्षण के दौरान पाया कि दुकान पर जिस सेल्स मेन की नियुक्ति हुई है वह सेल्समेन दुकान पर नहीं रहता। यहां तुलावटी द्वारा खाद्यान्न बांटा जा रहा है। जब विधायक ने उपस्थित तुलावटी से वितरण रजिस्टर निरीक्षण पंजी एवं स्टाक पंजी शिकायत पुस्तिका आदि की जानकारी चाही तो उक्त तुलावटी ने कहा कि मेरे पास कोई रेकार्ड नहीं है। सारा रिकार्ड सेल्स मेन के पास रहता है। इस पर विधायक ने तत्काल कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को ग्राम चमार बेगड़ा से ही दूरभाष पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चल रही अनियमितता से अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर ने शीघ्र जांच कराने का आश्वासन दिया। 

शाम को पहुंचे एसडीएम

कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार शाम को एसडीएम देवकीनंदन सिंह चमार बेगड़ा पहुंचे और संस्था की जांच की। एसडीएम ने कहा सारी वस्तु  स्थिति की जांच की जाएगी। उन्हें मार्च का माल क्यूं नहीं प्राप्त हुआ इसके बारे में जांच की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.