Smart Policing – बस कंडक्टर का रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हुआ था नशे का आदि युवक, पुलिस ने 1 घंटे में किया गिरफ्तार..
नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ
कल दिनांक 18-04-2022 को दाहोद से झाबुआ पहुँची गुजरात परिवहन की बस क्रमांक – GJ-18-Y-3747 के कंडक्टर शेख शकील के अनुसार जब बस दोपहर 2 बजे झाबुआ पहुंची तब एक यात्री को छुट्टे पैसे देने के लिए उन्होंने हाथ में रखा रुपयों से भरा बैग अपनी सीट के ऊपर केबिन में रख दिया, बैग में उस समय तकरीबन 52000 ₹ थे, उक्त सवारी को छुट्टे पैसे देने के बाद जब देखा तो बैग गायब था, आसपास बैठे यात्रियों से मालूम किया कि किसी ने बैग देखा है तो बस में बैठे एक यात्री ने बताया कि मेरे आगे ही एक युवक बैठा था वह बैग लेकर गया है लेकिन उन्हें लगा कि वह बैग उस यात्री का है, बस कंडक्टर शकील ने तत्काल पुलिस कोतवाली झाबुआ पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने मामला तत्काल संज्ञान में लेकर विवेचना शुरू की, शक की सुई शहर के ही नशे के आदि एक युवक पर टिकी जो पिछले कुछ माह में लगातार इस तरह की छोटी-बड़ी वारदातें कर रहा था, पुलिस ने मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर अर्जुन पिता जगदीश बसोड़ निवासी अयोध्या बस्ती को शक के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ की , जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वारदात को अंजाम देना कबूल किया , कुछ दिनों पहले ही उक्त युवक द्वारा नशे की हालत में एक सुनार की दुकान का ताला तोड़ने की भी कोशिश की गई थी उसके पहले भी ये युवक कई बार नशे की हालत में मारपीट एवं लूटपाट कर चुका है। युवक पर झाबुआ थाने पर पहले से ही कई केस दर्ज है, यह युवक पिछले कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा है.. पुलिस को अगर शहर को नशा मुक्त करना है तो अर्जुन एवं उससे जुड़े लोगों पर लगातार नजर रखनी होगी जिससे यह पता किया जा सके कि आखिर ये ड्रग्स जिले में आ कहां से रहा है.. खेर पुलिस की सक्रियता से कंडक्टर को अपना खोया बैग भी मिल गया एवं आरोपी युवक को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी टीम ने थाना प्रभारी संजय रावत, उनि. कैलाशचंद्र सिर्वी, आरक्षक जितेन्द्र पुरी, आरक्षक रामप्रताप राठौर, आर. विजय का सराहनीय योगदान रहा।
