श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 1100 दीपक से लिखा श्री राम

0

रितेश गुप्ता, थांदला

श्री हनुमान जन्मोत्सव पूरे अंचल में धूमधाम से मनाया गया। नगर सहित अंचल के सभी श्री हनुमान मंदिरों में आकर्षक श्रंगार एवं विभिन्न आयोजनों के साथ हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। नगरी नगर के समीपस्थ ग्राम खजूरी में प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हवनात्मक अनुष्ठान, महा आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। साथ ही नगर के विद्यार्थी हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर बावड़ी सहित नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर आकर्षक श्रंगार एवं महा आरती का आयोजन किया गया। 

हनुमान जन्मोत्सव समिति ने 1100 दीपक से लिखा श्री राम

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव समिति के युवक एवं युवतियों द्वारा 1100 दीपक से अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी के परिसर में श्री राम लिखा गया। एक साथ 1100 दीपक से जगमगाता लिखा हुआ श्री राम का जगमगाता हुआ दृश्य अत्यंत मनोरम एवं आकर्षित लग रहा था। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु गण उपस्थित हुए। युवक युवतियों द्वारा घंटों की मेहनत के पश्चात 1100 दीपक एवं पुष्पों से दीपक की रंगोली बनाई गई । अवसर पर जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए, प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित जनों को सुंदरकांड , एवं श्री हनुमान की बाल लीलाओं को दिखाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.