नानपुर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

संकट मोचन भगवान हनुमानजी का जन्मोत्सव पूरे नानपुर  क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया। सुबह से ही मंदिरों मे संकट मोचन के दर्शन के लिए  से भीड़ लगने  लगी थी। एक दिन पूर्व ही भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया। 

शुक्रवार को अखंड रामायण का पाठ प्रारम्भ किया गया जो शनिवार को महाआरती के साथ समापन किया गया। इस बार रामायण जी के पाठ करने के लिए महिलाओ ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। गोपाल गौशाला स्थित खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर पर सूर्य की पहली किरण के साथ आरती की गई। मंदिर के व्यवस्थापक रामचंद्र वाणी ने बताया की यह मंदिर कौरव कालीन है यहा  प्रतिदिन भक्त दर्शन के लिए अवश्य आते है। कार्यक्रम प्रमुख जितेन्द्र वाणी वकील सा ने बताया की पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, यहां पर भी सैकड़ो भक्तो ने  देर शाम तक प्रसादी ग्रहण की। इस भंडारे मे प्रमुख रूप से सुरेशचंद्र वाणी, तरुण वाणी, मनोहर लाल वाणी, मन्नालाल वाणी तेजमल माली, डॉ राजेंद्र वाणी, संतोष वाणी का सराहनीय योगदान रहा। नानपुर क्षेत्र के आस पास शिव मंदिर स्थित हनुमान मंदिर, अराडा हनुमान मदिर, पलसदा हनुमान मंदिर पर भी भंडारे के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.